मॉर्निंग वॉक में निकले अधेड़ की नाले में डूबने से मौत

खबर शेयर करें

 खटीमा। मॉर्निंग वॉक में निकले एक अधेड़ की सनिया नाले में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को जैसे-तैसे नाले से बाहर निकाला और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी 58 वर्षीय इंद्र सिंह पुत्र स्व. मान सिंह बुधवार की सुबह सात बजे मॉर्निंग वॉक के लिए सनिया नाले के किनारे गांव के मैदान में गए थे। जब वह आठ बजे तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चल सका। देर शाम जब गांव के बच्चे नाले किनारे खेल रहे थे, तभी उन्होंने नाले में एक व्यक्ति के पैर देखें।

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक इंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी, पुत्र गौरव व पुत्री हेमा को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। मृतक इंद्र चार भाइयों में सबसे बड़ा थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। विधायक भुवन कापड़ी, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा...
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119