सड़क हादसे में आईआईएम के छात्र की मौत

खबर शेयर करें

काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आईआईएम के एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना की तहरीर अभी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। मूल रूप से असम हाल देवस्थली कॉलोनी काशीपुर निवासी रंजन ठाकुर (26) पुत्र राम लोचन सिंह कुंडेश्वरी के आईआईएम में पीएचडी प्रथम वर्ष का छात्र था। मंगलवार रात वह आईआईएम से पढ़ाई कर वापस कॉलोनी जा रहा था। इस बीच कैला मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर दिल्ली से रंजन के चाचा की बेटी विद्यावती अपने पति अजय कुमार के साथ यहां पहुंची। बताया कि रंजन के पिता असम के बडगाम में डिग्री कॉलेज में नौकरी करते हैं। रंजन तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बहन जूली ठाकुर की शादी हो गई है। वहीं भाई कृष्णा फौज में है। वह भी अभी अविवाहित है। वह अभी छह माह पहले ही यहां आईआईएम में पीएचडी के लिए आया था। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  Big Breaking -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण घोषित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119