सड़क हादसे में नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक पद पर तैनात पुलिस कर्मी की मौत
हल्द्वानी । सड़क हादसे में नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शनिवार को दोपहर डायल 112 पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर ग्राम बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर वाइक सवार को घायल कर दिया है।घायल बाइक सवार को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर सिंह पुत्र हरी सिंह 31 साल निवासी ग्राम ऐराकोट जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक के पद पर तैनात था और वह छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था।उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला
नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार