साढ़े चार माह में पांच सौ से अधिक लोक हित के लिए निर्णय: सीएम धामी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया है। सीएम धामी गांधी पार्क में आयोजित कुमाऊं मंडल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लोक योजना अभियान को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने साढ़े चार माह के कार्यकाल में उन्होंने पांच सौ से अधिक लोक हित के निर्णय लिए हैं। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों के उपचार में यदि कोई अस्पताल हीलाहवाली करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सीएम धामी ने अस्पतालों में 207 जांच नि:शुल्क करने, महालक्ष्मी किट योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना समेत विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लोक कल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने मेयर रामपाल सिंह व देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा की मांग पर बाटा चौक का नाम डा. भीमराव अंबेडकर चौक करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधि थाने या सरकारी दफ्तर जाएं तो उनके साथ बदसलूकी न की जाए। क्यों कि वे जनताके काम के लिए जाते हैं।
धामी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों, पीआरडी जवानों, भोजन माताओं, आंगनबाड़ी, उपनल कर्मियों समेत अनेक लोगों का मानदेय बढ़ाया गया है। सरकार की योजनाएं लागू करने की जिमेंदारी पंचायतों की है। सभी के सहयोग से उत्तराखंड मजबूती से आगे बढ़ेगा। कहा कि राज्य जब अपने गठन की 25 वीं सालगिरह मना रहा होगा तो वह देश के अग्रणी राज्य में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह संदेश दिया है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पांडेय, प्रभारी मंत्री यतीश्वरनानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, भारत भूषण चुघ, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश गंगवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजकुमार ठुकराल ने की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com