गंगोलीहाट व्यापार संघ की बैठक में लिया निर्णय- फेरी वालों को बगैर व्यापार संघ के अनुमति के नहीं करने दिया जाएगा व्यापार-
गंगोलीहाट से खबर
मंगलवार को बालवर व मीट की दुकान रहेंगी बंद।
नगर पंचायत को नहीं देंगे व्यापारी टैक्स-
नाथ लाल शाह बने मुख्य संरक्षक-
शनिवार को गंगोलीहाट के शाह टूरिस्ट लॉज में व्यापारियों की एक आपातकालीन बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता व्यापार संघ गंगोलीहाट के अध्यक्ष हरीश धानिक ने की वही बैठक का संचालन वरिष्ठ व्यापारी किशन चंद पाठक उर्फ पाटिल ने किया । बैठक में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश रावल ने कहा कि जब तक नैनी हरड़ा मोटर मार्ग व आंवला घाट में पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक गंगोलीहाट का बाजार नहीं उठ सकता
वही व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल ने कहा कि गंगोलीहाट का कोई नेतृत्व कर्ता उत्तराखंड राज्य बनने के बाद नहीं रहा कांग्रेस व भाजपा के जो भी गंगोलीहाट से मुखिया रहे वह सिर्फ अपने-अपने घर भरने तक सीमित रहे वही रावल ने कहा कि कोविड-19 कॉल से गंगोलीहाट का व्यापारी उबर नहीं पाया है तो वही गंगोलीहाट के व्यापारियों को आए दिन बैंकों के फोन द्वारा नोटिस आने जारी है जिससे व्यापारी आर्थिक रूप से पहले ही से ही टूटा हुआ था वही अब बैंकों की दादागिरी से व्यापारी बहुत अधिक आहत हो चुका है रावल ने कहा कि गंगोलीहाट के व्यापार को सर्वाधिक नुकसान फेरी वालों द्वारा किया गया है जिसे व्यापार संघ किसी भी हाल में अब नहीं चलने देगा रावल ने कहा कि गंगोलीहाट के व्यापारी जीएसटी व बैंकों का ब्याज सहित सरकारों द्वारा लगाए गए सभी टैक्सों को नियमित रूप से भर रहे हैं लेकिन फेरीवाले सरकारों को चूना लगाने के बावजूद गंगोलीहाट क्षेत्र में गांव-गांव घर-घर जाकर बेहिचक व्यापार कर रहे हैं
जिसका सीधा असर गंगोलीहाट के व्यापार पर पड़ रहा है इधर बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार संघ गंगोलीहाट के अध्यक्ष हरीश धानिक ने कहा कि किसी भी हाल में फेरी वालों को गंगोलीहाट क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा और थाना पुलिस को व्यापार संघ एक पत्र देगा जिसमें स्पष्ट संदेश होगा कि बाहरी व्यक्तियों को व्यापार संघ के अनुमति के बगैर गंगोलीहाट क्षेत्र में सत्यापन कर व्यापार करने की बिल्कुल भी अनुमति न दी जाए वही धानिक ने कहा कि 20 लोगों की एक समिति बनाई जाएगी जिसमें सभी प्रकोष्ठ से एक व्यापारी को लिया जाएगा उक्त समिति गंगोलीहाट के व्यापार को उठाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और जिन व्यापारियों के साथ गंगोलीहाट के बैंक मनमानी कर उन्हें डरा धमका रहे हैं उनसे उक्त समिति स्पष्टीकरण लेगी और उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट के व्यापारी नगर पंचायत गंगोलीहाट को ना तो टैक्स देंगे और ना हीं लाइसेंस रिन्यूवल करेंगे क्योंकि गंगोलीहाट नगर पंचायत द्वारा न तो गंगोलीहाट बाजार की नालियों में पड़ी गंदगी को साफ किया जा रहा है और ना ही नालियों में उगी घास की सफाई की जा रही है और जगह-जगह गंगोलीहाट बाजार क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे व्यापारी व आम ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जिसका असर गंगोलीहाट के व्यापार पर पढ़ रहा है। वही व्यापार संघ पिथौरागढ़ के जिला संगठन महामंत्री प्रदीप पंत ने कहा कि जो फेरीवाले गंगोलीहाट में वर्षों से व्यापार कर रहे हैं उनको गंगोलीहाट व्यापार संघ की सदस्यता लेनी होगी । इधर बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वरिष्ठ व्यापारी नाथूलाल शाह को मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया वही पूर्व मुख्य संरक्षक स्वर्गीय आर पी शाह को श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक के दौरान वरिष्ठ व्यापारी नाथ लाल साह, संरक्षक किशन भंडारी ,किशन उप्रेती , मोहन सिंह बोरा, जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, जिला महामंत्री प्रदीप पंत, जिला मंत्री कृष्ण सिंह बोहरा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश रावल , व्यापार संघ गंगोलीहाट उपाध्यक्ष हितेश खाती, महासचिव मनीष बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती , किशन पाठक, नारायण बोरा, भगवान भंडारी, पी एल शाह , घनश्याम शाह , कैलाश उप्रेती , गजेंद्र रावल , शमशेर सलोनी, हरीश दुर्गापाल, कृष कुमार ,भोला अहमद, नीरज चौधरी, कमलेश उप्रेती , जगदीश बोरा, रिंकू आर्य सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com