देहरादून मारपीट मामला गरमाया, पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे के तीन असलहा लाइसेंस निलंबित
देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह के तीन असलहों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। इससे पहले देहरादून के राजपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे यशोवर्धन अपने ड्राइवर के साथ दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। पैसिफिक मॉल के पास उनकी कार को एक लैंड क्रूजर और एस्कॉर्ट में चल रही बोलेरो ने ओवरटेक करने की कोशिश की। सड़क संकरी होने के कारण गाड़ी साइड न देने पर आरोप है कि दोनों वाहनों ने यशोवर्धन की कार को घेरकर रोक लिया।
आरोप है कि इसके बाद दिव्य प्रताप सिंह, उनके गनर राजेश सिंह व अन्य साथी कार से उतरे और यशोवर्धन व ड्राइवर को बाहर खींचकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि दिव्य प्रताप ने लगातार लात-घूंसे मारे और पिस्टल भी लहराई। घटना का वीडियो सामने आने पर मामला तेजी से गरमा गया।
पहले राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद दिव्य प्रताप सिंह को नामजद करते हुए तीन नई धाराएं भी जोड़ी गईं।
उधर, हरिद्वार प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार, देहरादून से मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने पर दिव्य प्रताप सिंह के तीनों लाइसेंसधारी असलहे निलंबित कर दिए गए हैं। सुनवाई के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बिग ब्रेकिंग…रजिस्ट्री शुल्क हुआ दोगुना, प्रदेश में संपत्ति खरीदना महंगा
एक दिसम्बर से पहले भवाली सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का प्रस्ताव पेश करें : हाईकोर्ट
राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा-निवारण पर परामर्श कार्यक्रम आयोजित