प्रधानाचार्य के पदों में बेसिक संवर्ग के शिक्षकों को भी सम्मिलित किए जाने व उप शिक्षा अधिकारी के पदो में जूनियर हाईस्कूल के प्रधान अध्यापको की पदोन्नति की मांग
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पदों में होने जा रही भर्ती में बेसिक संवर्ग के शिक्षकों को भी सम्मिलित किए जाने की मांग करता है क्योंकि बेसिक संवर्ग में कार्यरत शिक्षक BTC, BBTC, B.Ed, M.Ed ,पीएचडी व अन्य सभी प्रकार से क्वालीफाई शिक्षक हैं|
बेसिक के योग्यता व अनुभव के आधार पर शिक्षकों को भी प्रधानाचार्य पदों पर भर्ती का मौका दिया जाए ,जिससे बेसिक शिक्षकों के साथ भी न्याय हो सके साथ ही जूनियर हाई स्कूल के प्रधान अध्यापकों को शत-प्रतिशत पदों पर उप शिक्षा अधिकारी के पदों पर पदोन्नति प्रदान की जाए, जिससे वर्तमान में उप शिक्षा अधिकारियों की कमी से बाधित कार्य सुचारू रूप से संचालित होते रहे बताते चलें कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में गिने-चुने उप शिक्षा अधिकारी रह गए हैं समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति देकर खंड शिक्षा अधिकारी बनाए जाने से प्रदेश में उप शिक्षा अधिकारियों की कमी हो गई है और अधिकांश विकास खंडों में उप शिक्षा अधिकारी का प्रभार भी खंड शिक्षा अधिकारी देख रहे हैं जिस कारण बेसिक के कार्यो मे बाधा उत्पन्न हो रही है, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को उप शिक्षा अधिकारी अधिकारी पदो में पदोन्नति से विकास खंडों में शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी आने के साथ ही शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ मिलेगा और शिक्षकों के साथ भी न्याय हो पाएगा| क्योंकि पूर्व में भी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्रतिउप विद्यालय निरीक्षक /सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के पदों में पदोन्नति दी जाती थी|
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल शासन / विभाग से मांग करता है कि प्रधानाचार्य एवं उप शिक्षा अधिकारी के पदों पर बेसिक शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति की जाए ताकि बेसिक में कार्यरत योग्यताधारी, अनुभवी शिक्षकों को भी अपनी योग्यता के प्रदर्शन का मौका प्राप्त हो सके।
पदोन्नति की मांग करने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, जिला कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट, नंदराम, हरीश आर्य ,डा० वीना पाठक ,सुभाष जुयाल, मदन मोहन कश्मीरा, प्रकाश फुलोरिया, बंशीधर कांडपाल ,इंद्र सिंह रावत, दीप पांडे, कमल कुमार गिनती,कमलेश सती नवीनचंद्र ,ममता गुप्ता,अनुपमा बमेठा, अमिता क्वीरा, सिद्धार्थ पंथ,महेन्द्र विष्ट,ममता मुरारी,रेखा उप्रेती,हरीश विष्ट,खीमेश भट्ट,सुमन विष्ट,आशीष विष्ट,गोपाल विष्ट,हीरा बसानी,मनीषा जोशी,अरूणा पाठक,नमिता सुयाल,प्रदीप शर्मा,विपिन विहारी,हीरा बल्लभ भट्ट,नवीन वोरा,हरीश बर्गली,संजय वर्मा,राकेश जोशी,सुरेश जोशी,त्रिलोकी नाथ,मनोज कुमार,कनक भट्ट आदि सहित जिले के सैकडो शिक्षक/ शिक्षिकाएं शामिल है|
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com