उत्तराखण्ड वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देवेन्द्र 15 अगस्त को होंगे सम्मानित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी के कार्यालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कनिष्ठ सहायक, श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा उनके किये गये उत्कृष्ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र दिनांक 15 अगस्त 2023 को प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून में प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।


बताते चले कि प्रत्येक वर्ष वन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। अधिकारियों/कर्मचारियों के चयन हेतु प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा एक चयन समिति बनाई जाती है जो कि उत्तराखण्ड के विभिन्न वन विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन करती हैं। जिसकें क्रम कार्यालय वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी के कार्यालय में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कनिष्ठ सहायक, श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट का चयन हुआ है, यह प्रशस्ति पत्र श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट को उनके द्वारा पश्चिमी वृत्त कार्यायल में कोर्ट केसों से सम्बन्धित कार्याे का सम्पादन उत्कृष्टता के साथ किया जा रहा है तथा वर्ष अप्रैल 2022 से अद्यतन तक विभिन्न प्रजाति के कुल 34 सांपों का रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक वास स्थलों में सुरक्षित छोड़कर सराहनीय कार्य किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119