गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज चौदहवें दिन भी जारी-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज चौदहवें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा में गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने सम्बन्धी दिये गये, बयान की कड़ी भर्त्सना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, इस सरकार का कार्यकाल मात्र चार महीने का रह गया है,जिस समिति को आज बनाने की आज घोषणा की गई है, उसका परिणाम इस सरकार के रहते नहीं आ सकता, इसलिए हम उनके समिति बनाने की घोषणा का विरोध करते हैं lबैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी निन्दा की गई। यह भी तय हुआ कि बैठक में सभी विकासखंडों के पैशनर्स की एक बैठक बुलाकर आन्दोलन को व्यापक स्वरूप प्रदान किया जाय।
बैठक को आर्गनाइजेशन के सचिव भगवन्त सिंह बंगारी, अम्बादत बलौदी, बालम सिंह बिष्ट, शोबन सिंह मावड़ी, जी डी जोशी, मोहन सिंह मेहता, राम सिंह बिष्ट, ए पी लखचौरा, एम एस नेगी, कुन्दन सिंह बिष्ट, जी डी शर्मा, मदन सिंह नेगी, देब सिंह बंगारी, के डी ध्यानी, मोहन राम, धनीराम टम्टा, मोहन सिंह नेगी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, डी डी लखचौरा, बहादुर सिंह राणा, बालम सिंह रावत,मदन क़ठायत, राजेन्द्र सिंह मनराल, गोपाल सिंह बिष्ट, भगत सिंह, प्रताप सिंह, प्रताप सिंह मियां, बालम सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ़ जम कर नारेबाजी की गई। तुला सिंह तड़ियाल ने प्रेरणादायक जन गीत गाकर वातावरण को जम कर गुंजायमान कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित
फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार