मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, -सहायक अध्यापक को लगाया लाखों का चूना  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में जालसाजों ने मकान बेचने के नाम पर सहायक अध्यापक को लाखों का चूना लगा दिया। लाखों देने के बाद मकान में लोन की बात कही गई। रकम वापस मांगने पर पीडि़त को एससी-एसटी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आईजी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईजी को सौंपे शिकायती पत्र में बाजपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय  में सहायक अध्यापक पद पर तैनात न्यू आवास विकास कॉलोनी, टेड़ी पुलिया निवासी भाष्कर पुरोहित पुत्र आरसी पुरोहित ने बताया कि उसने गत वर्ष अगस्त में पनियाली कठघरिया निवासी पंकज वर्मा पुत्र रविन्द्र वर्मा से एक मकान का सौदा किया। सौदे के समय उसे बताया गया कि उसकी मां प्रमिला रत्नाकर के नाम पर दर्ज इस मकान पर किसी प्रकार का लोन नहीं है। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में मकान की निर्धारित रकम पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब उसने पंकज वर्मा से मकान की रजिस्ट्री उसके नाम करने को कहा तो वह टाला-मटोली करने लगा।

साथ ही उसे यह बताया गया कि इस भूमि पर लोन चल रहा है। साथ ही जमीन का सौदा किसी अन्य व्यक्ति से कर रहा है। इसके बाद उसे पांच लाख के चेक दे दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। पीडि़त का आरोप है कि जब इस संबंध में उसने पंकज वर्मा से बातचीत करनी चाही तो उसे जान से मारने की धमकी और एससीएसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इस पर उसने पुलिस की शरण ली। आईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग युवती से छेड़खानी का आरोपी मण्डल अध्यक्ष भाजपा से निष्कासित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119