धौलछीना और दन्या पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा

अल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में धौलछीना और दन्या पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी के निर्देशन में उपनिरीक्षक गोकुल टम्टा और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना तिराहे के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय विशम्बर दत्त, निवासी ग्राम पेटशाल, धौलछीना के रूप में हुई। उसके पास से माल्टा ब्रांड की अवैध देशी शराब के 52 पव्वे (कुल 13 बोतलें) बरामद की गईं। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत थाना धौलछीना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में चौकी जागेश्वर के प्रभारी उपनिरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी व टीम ने वृद्धजागेश्वर तिराहे पर चेकिंग के दौरान 35 वर्षीय चन्दन सिंह नेगी, निवासी ग्राम गुन्जरखाली, तहसील भनोली को पकड़ा। उसके पास से 100 पाउच मसालेदार माल्टा ब्रांड की अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com