धौलछीना से गुमशुदा नाबालिग हल्द्वानी से सकुशल बरामद


अल्मोड़ा। थाना धौलछीना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की 17 वर्षीय पुत्री के घर से लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे के भीतर बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
06 अप्रैल की सायं को परिजन द्वारा बेटी के घर से अचानक चले जाने की सूचना थाने में दी गई, जिस पर थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सर्विलांस सेल और हल्द्वानी पुलिस की मदद से आवश्यक सूचनाएं जुटाते हुए बालिका को रात में ही हल्द्वानी से सकुशल बरामद किया गया। बाद में उसे धौलछीना लाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। धौलछीना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com