घर से नाराज होकर भागी नाबालिग युवतियों को किया बरामद

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। रविवार को ग्राम कोटड़ा देवाल से 2 नाबालिक लड़कियां उम्र क्रमश: 16 व 15 वर्ष सुबह प्रात: 06 बजे घर से परिजनों के डांट फटकार से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गयी थी। परिजनों द्वारा काफी ढूंढखोज के बाद जब नाबालिकों के सम्बन्ध में कोई लाभप्रद सूचना ना मिली तो रात्रि करीब 08 बजे चौकी देवाल में सूचना दी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मु0अ0सं0 35/2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में तत्काल प्रभारी निरीक्षक थराली को गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल से लोकेशन प्राप्त की गयी तो लोकेशन पंती व मींग गधेरे के बीच प्राप्ति हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर सघन अभियान चलाया गया। देहरादून जाने वाली बस को चैक किया गया तो दोनों लड़कियां अपने चेहरे पर मास्क लगाए बैठी थी। दोनों की फोटो से मिलान किया गया तो वही दोनों नाबालिक लड़कियां थी। दोनों को चौकी लाकर घर से जाने का कारण पूछा तो अपने माता-पिता द्वारा बेवजह डांटना,मारने का कारण बताया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले

पुलिस ने उक्त बालिकाओं को 12 घंटे से भी कम समय में बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच गयी। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन राणा उप निरीक्षक अनिल बिजोरा उप निरीक्षक दिनेश पवार कांस्टेबल दीपक नेगी कांस्टेबल अशोक कांस्टेबल चंदन नागरकोटी कांस्टेबल राजेंद्र रावत उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119