ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
हल्द्वानी। ग्राम पंचायत आनंदपुर में ग्राम प्रधान कार्यालय परिसर में पहली खुली बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री मनीष सिंह कुल्याल ने की।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री सुनील पंत (ग्राम विकास अधिकारी), श्री विवेक विष्ट (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी), श्रीमती पूजा (समाज कल्याण विभाग), श्री भानु जोशी (जल निगम), श्री डी.एस. पंचपाल (पटवारी, राजस्व विभाग), श्री सुरेश कांडपाल (जेई, विद्युत विभाग) तथा श्रीमती सुभा जोशी (एसडीओ) शामिल रहे।
बैठक में ग्राम सभा के 150 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर गांव के विकास कार्यों, जनसमस्याओं और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान मनीष सिंह कुल्याल ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को पारदर्शी और जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय सहयोग की अपील की।
बैठक को उपस्थित अधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

खनन प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगा विकास का लाभ: डीएम रयाल
हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी -कहा, प्रदेश में जंगलों की आग अब ‘त्योहार’ जैसी हो गई है
नशे की हालत में युवती ने पुलिस के साथ की हाथापाई -अस्पताल में भी काटा जमकर हंगामा