अव्यवस्था की भेंट चढ़ा स्वास्थ्य शिविर-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

भिकियासैंण | यहाँ आज राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के प्रांगण में लगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अराजकताओं और राजनीतिक रोटी सेंकने की भेंट चढ़ा। शिविर महेन्द्र अधिकारी के सौजन्य से लगाया गया था। स्वास्थ्य शिविर में लोगों को अनेकों खामियों का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों की संख्याओं को देखकर सुबह से ही लोग उमड़ना शुरू हो गए थे, लेकिन न उनके सही तरीके से पंजीकरण की व्यवस्था थी न उनके बैठने की । लम्बे समय तक पंक्तियों के खड़े रहने के बाद जब नंबर आया तो केवल दो चार गोलियां देकर निपटा दिया गया, जो लोग सुबह से पंजीकरण कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उनके पर्चे ही काउन्टर से गायब मिले, और फिर नया पर्चा बनाकर जैसे तैसे दिखाया, इस व्यवस्था से लोग काफी निराश हुए और कई लोग तो पिछले शिविर शिशु मन्दिर भिकियासैंण की व्यवस्था को सही ठहराते देखे गए कि जिस आयोजन की व्यवस्था ठीक होगी, उसके कार्य भी ठीक होगे, वहां कम से कम रक्तचाप,इसीजी, मधुमेह, पीऍफ़टी आदि की जाँच निःशुल्क हुयी तथा चिकित्सों ने तसल्ली से जाँच की और दवाएं भी दी गयी | लेकिन यहाँ अफरा तफरी का माहौल बना रहा उस पर लम्बे समय तक नेताओं के माल्यार्पण को देखकर भी लोग इस खेल को समझ रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पारिवारिक कलह के चलते खाया जहर -इलाज के दौरान अल्मोड़ा अस्पताल में तोड़ा दम


दरअसल इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर चुनावों से पहले लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को न देखकर अपनी राजनितिक महत्वाकांक्षाओं के लिए लगाये जा रहे हैं | क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि अनेकों छोटे छोटे कार्य ऐसे हैं की इन दावेदारों को सरकार से उन्हें हल करवाना चाहिए,न कि स्वास्थ्य शिविर के नाम पर अफरा तफरी मचे। वैसे इस शिविर में -1734 पंजीकरण होना बताया है। आज क्षेत्र में सड़क में गड्ढे, दिन में दसियों बार बिजली जाना, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी आदि पर किसी की नजर नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना साकार कर रही घर का सपना- योजना के दूसरे चरण में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अधिक अनुदान


पूरा क्षेत्र आगामी चुनावों में विधायकी की चाह में चारों ओर अनेकों उम्मीदवारों के पोस्टरों से पटा पड़ा है इसमें प्रशासन भी पूरा निष्क्रिय बना हुआ है इसमें भाजपा सबसे आगे है | भाजपा के पास इतने अधिक विधायकी के दावेदार हो गए हैं कि लगता है खींचतान बहुत होने वाली है | नेतृत्व ने वैसे ही डेढ़ दर्जन पुराने चेहरों को बदलने का सन्देश दे रहे हैं | बहरहाल अभी कांग्रेस की ओर से कोई गतिविधि शुरू नहीं है वह वैसे भी बैकफुट पर है उनके विधायक न क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे भरवाने को आगे आये।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119