दीया सोसायटी ने लेप्रोसी कर्बला में बांटा जरूरी सामान-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर अल्मोड़ा के कर्बला नामक स्थान पर “लेप्रोसी हॉस्पिटल&होम अल्मोड़ा “में दीया सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा जरूरी सामान जिसमें आटा चावल दाल ,मसाले ,साबुन आदि लेप्रोसी के कर्मचारियों को सुपुर्द किया गया । लेप्रोसी हॉस्पिटल और होम अल्मोड़ा में
सम्पर्क करने पर पता चला कि वहां जरूरी सामान की आवश्यकता है जिसके लिए दीया सोसायटी के सदस्यों द्वारा अनुदान जमा करके उनके लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर दीया सोसायटी के सदस्य आशुतोष रावत जी ने बताया कि दीया सोसायटी समय -समय पर समाज में जरूरतमंद लोगों को मदद करती है तथा उनके अंधरे जीवन में दीया जलाने का प्रयास करती है।
वही नरेंद्र ने समाज के सभी लोगों से आवाहन किया कि वे भी यथासंभव समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करें। दीया सोसायटी के इस प्रकार के सामाजिक कार्यो के लिए दीया सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश चौहान और सचिव गंगा सिंह बसेड़ा ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया ,साथ ही भविष्य में इस तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर आशुतोष रावत, नरेंद्र ,सुभम,अजय ,वैभव जोशी ,प्रदीप,कमल आदि लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com