खनन प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगा विकास का लाभ: डीएम रयाल
हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में खनन न्यास निधि के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन क्षेत्र में रह रहे परिवारों और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
डीएम रयाल ने कहा कि बच्चों के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं मनोरंजन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि खनन न्यास निधि की धनराशि का उपयोग केवल खनन प्रभावित क्षेत्रों में ही किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि निधि से पेयजल, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कार्य कराए जाएंगे। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि, औद्यानिकी और पशुपालन से जुड़ी योजनाएं भी तैयार की जाएंगी।
डीएम ने कहा कि खनन और क्रशर संचालन से उत्पन्न धूल व प्रदूषण से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसे देखते हुए उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि विभागों के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण के प्रस्ताव तैयार कर जल्द कार्य शुरू किए जाएं, ताकि क्षेत्र में धूल और प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, शैलेन्द्र नेगी और जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी -कहा, प्रदेश में जंगलों की आग अब ‘त्योहार’ जैसी हो गई है
ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
नशे की हालत में युवती ने पुलिस के साथ की हाथापाई -अस्पताल में भी काटा जमकर हंगामा