महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की
हल्द्वानी। महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। डीएम ने जनपद नैनीताल में महिला सुरक्षा की दृष्टि से सेंसिटिव चिन्हित किए स्थानों पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्थानों में लगातार कार्यवाही की जाए और स्थानीय महिलाओं से वार्ता कर फीडबैक भी ले और भयमुक्त वातावरण को बनाने का कार्य करें।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में शिकायत पेटिका और हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से चस्पा की जाये। वहीं परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि हल्द्वानी नगर अंतर्गत ई-रिक्शा, ऑटो चालकों का अति शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण कर उनको ड्रेस और आई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही ई रिक्शा का रूट भी निर्धारित कर दिया जाए। जो ऑटो, ई रिक्शा चालक अपना सत्यापन नहीं करते है या आई कार्ड व ड्रेस का उपयोग नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करे। डीएम ने एसपी सिटी हरबंस सिंह को निर्देशित किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ववत संचालित एंटी रोमियो, रात्रि पुलिस गश्त को जारी रखे। बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com