बरसात में रेलवे पटरी पर भूलकर भी न करें यह काम, वरना हो सकता है नुकसान
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्टर मजहिर खान
आमतौर पर बरसात में छाता लेकर आवागमन करना सामान्य बात है मगर लालकुआं और आसपास जिन स्थानों पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है उन स्थानों पर छाता लेकर चलना किसी दुर्घटना को दावत देने से कम नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बरसात के मौसम में विद्युत लाइन युक्त रेल पटरी पर छाता लेकर ना चले यदि ऐसा कोई करता है तो वह विद्युत करंट की चपेट में आ सकता है।
उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर चलना ही गैरकानूनी है (चिन्हित स्थानों को छोड़कर) साथ ही जिन स्थानों पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है वहां छाता लेकर चलना मुसीबत को दावत देना है। क्योंकि बरसात के मौसम में करंट का खतरा बना रहता है इसलिए उन्होंने आवागमन करने वाले लोगों से अपील की है कि किसी भी सूरत में रेल पटरी पर छाता लेकर ना चलें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com