यूं न गवाएं प्राकृतिक संपदा, वनों को आग से बचाएं -वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी में दी कई जानकारियां

खबर शेयर करें

नैनी/जागेश्वर। ग्राम पंचायत चमुवां खालसा में वन पंचायत सरपंच मंजू देवी की अध्यक्षता में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनारीछीना वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के चरम पर पहुंचने पर वनों की आग से सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने वनों के महत्व एवं पर्यावरण के संबंध में भी ग्रामवासियों को जानकारी दी।

कहा कि जंगलों में आग से कई प्राणियों को नुकसान पहुंचता है, वहीं पर्यावरण और हमारे दैनिक जीवन पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि जंगलों को आग से बचाने में सहयोग करें और क्रू स्टेशन में तैनात फायर कर्मचारियों को सूचित करें। वहीं फायर सीजन में वनों की आग से सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मियों का चयन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी, वन दरोगा भीम सिंह बोरा, वन दरोगा त्रिलोक सिंह बोरा, वन रक्षक प्रेम राम, वन रक्षक अनिल कुमार, वन रक्षक गौरव पंत के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं वनों की आग से सुरक्षा एवं सहयोग करने की शपथ लेकर गोष्ठी का समापन किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119