दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल प्रकरण : पार्टी करने वाले पीजी डॉक्टर निष्कासित, कई पर जुर्माना

खबर शेयर करें

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में देर रात पार्टी करने वाले पीजी डॉक्टरों पर कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रबंधन की साख पर सवाल उठे थे।

प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने इस संबंध में सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने बताया कि जिस पीजी डॉक्टर के कमरे में अर्द्धनग्न होकर तेज संगीत बजाकर पार्टी की गई थी, उसे हॉस्टल से निष्कासित करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भीमताल झील में फिर गिरा वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान

इसके अलावा, वार्डन को अन्य छात्रों की पहचान कर उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को समझाने में विफल रहने वाले गार्ड कमांडर को पद से हटा दिया गया है। वहीं, गेट पर एंट्री प्रक्रिया का पालन न करने और अधिकारियों को बिना सूचित किए पुलिस को हॉस्टल परिसर में ले जाने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी ड्यूटी से हटाया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के चुनाव न होने से कार्य प्रभावित, मुख्यमंत्री से की जल्द निर्वाचन कराने की मांग

घटना के दौरान न्यूरो सर्जन से अभद्रता करने और उनका कॉलर पकड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में एलुमनाई मीट 2025 का दूसरा दिन प्रकृति, रोमांच और यादों से सराबोर

इससे पूर्व सोमवार को डीएमएस डॉ. एन.एस. बिष्ट, वार्डन डॉ. सुशील ओझा, डॉ. अभय कुमार, डॉ. डी.पी. तिवारी और डॉ. विजय भंडारी की समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन कार्रवाइयों की संस्तुति की गई।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119