आस्ट्रेलिया में रह रहे पति पर दून की महिला ने कराया केस

खबर शेयर करें

देहरादून। विवाहित महिला ने पति और उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आस्ट्रेलिया में रहने वाला पति साथ लेकर भी नहीं गया। महिला सेल में काउंसलिंग के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि विनिता काला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उनका विवाह 26 फरवरी 2024 को मुम्बई निवासी मनोज मासीवाल के साथ हुआ था। विवाह के बाद पीड़िता मुंबई गई। विनिता ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुरालवालों ने दहेज के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की। विनिता ने बताया कि मुम्बई में उनके पति और ससुरालवालों ने गाली-गलौच की और आपत्तिजनक व्यवहार किया। इसके अलावा, उनके पति ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मुम्बई में अत्यंत खराब परिस्थितियों में रखा। शादी के बाद, पति ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें अपने साथ आस्ट्रेलिया ले जाने से मना कर दिया। 3 अप्रैल 2024 को विनिता अपने भाई की मदद से देहरादून मायके आ गई। विनिता पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पति मनोज मासीवाल, ससुर कैलाश, सास नन्दा, देवर सागर, ननद तृप्ति, ननद के पति मितेश के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर युवती से पचास हजार की ठगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119