दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलटी, तीन की मौत- 15 यात्री घायल
कानपुर जिले के बिल्हौर क्षेत्र में मंगलवार भोर करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। मृतकों में सात साल का बच्चा भी शामिल है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बिल्हौर) मंजय सिंह ने बताया कि हादसा बिल्हौर तहसील के अरौल के पास हुआ, जहां दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही बस अचानक पलट गई। हादसे में अनुराग (7), शशि गिरि (40) और नसीम (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में घायल 15 यात्रियों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें लाला लाजपत राय (हैलेट) अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर एक मोड़ पर बस चालक का नियंत्रण हटने से यह दुर्घटना हुई, जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

जिला अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त -हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
भालू का हमला: घास लेने गई महिला गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर