टांडा के जंगल में लकड़ी लोड करवाने के दौरान छत से गिरा ड्राइवर, दर्दनाक मौत


लालकुआं। यहां लालकुआं- हल्द्वानी के बीच टांडा के जंगल में लकड़ी कटान के बाद वन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा लकड़ी के गिल्टे उठवाने के दौरान ट्रक में लकड़ी की लोडिंग करते समय अचानक ट्रक के ऊपर से नीचे गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक जीशान खान को 2 दिन तक हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आज तड़के जीशान का निधन हो गया।
लालकुआं नगर के हाथीख़ाना संजयनगर निवासी ज़ीशान खांन उम्र 50 वर्ष अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को रोता बिलखता छोड़कर गया है, जीशान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आज शाम गमगीन माहौल में जीशान का अंतिम संस्कार किया गया, परिजनों के अनुसार जीशान लकड़ी ठेकेदार मुख्तार अहमद के ठेके में ट्रक ड्राइवर था, आज दोपहर को मुक्तियार अहमद और पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हो गया। इसके बाद मृतक का गमगीन माहौल में स्थानीय कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com