कार दुर्घटना में चालक की मौत, अल्मोड़ा बेस अस्पताल में मूक बधिर काउंसलर के पद पर थे कार्यरत

खबर शेयर करें


सोमेश्वर(अल्मोड़ा)। सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली। मौके पर पहुंची सोमेश्वर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।


  थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि सोमवार रात ऑल्टो कार संख्या यूके-04-0688 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे कोसी नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी निवासी गरुड़ की मौत हो गई। दर्शानी गांव निवासी सुरेश जोशी अपने वाहन से अल्मोड़ा जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार अल्मोड़ा के भगतोला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतक सुरेश जोशी अल्मोड़ा बेस अस्पताल में मूक बधिर काउंसलर के पद पर कार्यरत थे। वह अपने पीछे दो बेटियों, एक बेटा व पत्नी को रोता छोड़ गए हैं। मृतक सुरेश जोशी कवि मोहन जोशी, हाईकोर्ट के एड. डीके जोशी के छोटे भाई थे। सुरेश जोशी मिलनसार छवि के लिए लोगों में जाने जाते थे। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, बार एशोसिएशन से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119