उत्तराखंड में बंद पड़े सूखे हैंडपंप दोबारा होंगे दोबारा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

उत्तराखंड में बंद पड़े सूखे हैंडपंप को दोबारा रिचार्ज किया जाएगा। इन सूखे हैंडपंप को रिचार्ज कर भूजल स्तर सुधारा जाएगा। पिछले साल तक पूरी तरह सूख चुके हैंडपंप की गिनती किए जाने के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में हुई सारा की बैठक में दिए। सचिवालय में हुई स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन प्राधिकरण की बैठक में एसीएस बर्द्धन ने सारा के अंतर्गत गतिमान योजनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि 15 दिनों के अंदर जिलों में लंबित कार्यों का परीक्षण करवा कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। जो कार्य धरातल में पूरे हो चुके हैं, उनके आउटकम, आंकड़े सहित पेश किए जाएं। बंद पड़े हैंडपंप को दोबारा रिचार्ज करने की दिशा में भी कार्य किए जाएं। बंद पड़े हैंडपंपों के माध्यम से भूजल को दोबारा रिचार्ज किया जाए। इसके लिए कार्य योजना बनाकर धरातल में उतारा जाए। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सारा नीना ग्रेवाल, आईएफएस आरके मिश्रा, अपर सचिव गरिमा, विभागाध्यक्ष लघु सिंचाई बीके तिवारी आदि मौजूद रहे।


चिन्हित 493 क्रिटिकल जल स्रोत को किया जाएगा रिचार्ज
एसीएस ने कहा कि पेयजल निगम ने राज्य में कुल 78 और जल संस्थान ने कुल 415 क्रिटिकल जल स्रोत चिन्हित किए हैं। क्रिटिकल जल स्रोतों के उपचार को वैज्ञानिक विधि से स्प्रिंगशेड और रिचार्ज क्षेत्रों की पहचान और सीमांकन किया जाए। जल संरक्षण के साथ ही जल गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उपयुक्त रिचार्ज उपायों को अपनाया जाए। जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की ओर से चिन्हित किए गए कार्यों में आपसी समन्वय के साथ तेजी लाई जाए। हर योजना का तकनीकी अध्ययन जरूर करवाया जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119