हाईवे में जगह-जगह मिट्टी के ढेरों से उड़ रही धूल- दुकानदार व आम लोग परेशान-
-समाधान ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी-
मोटाहल्दू:- जहां एक तरफ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं दूसरी तरफ कई वर्षों से बन रही नेशनल हाईवे की रोड ने स्थानीय व्यापारियों व आम जनमानस का बुरा हाल किया है। मोटाहल्दू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सन्दीप पांडे ने कहा कि नेशनल हाईवे बनानी वाली कंपनी ने जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा दिए हैं, जिससे धूल इतनी उड़ रही है कि व्यापारियों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है। नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी ने पानी का छिड़काव तक नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने जगह-जगह पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोदे हैं, जिसमें आए दिन राहगीर गिर रहे हैं। पुलिया निर्माण में खोदे हुए गद्दों में पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे भीषण गर्मी में बीमारी पैदा होने का खतरा बना हुआ है। जिससे आस-पास रहने वाले लोगों का जीना बेहाल हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क में उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com