बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का लिया निर्णय

खबर शेयर करें

बनबसा। गैरसैंण में बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है। कांग्रेस पेपर लीक एवं भर्ती घोटाला, गैरसैंण राजधानी, अंकिता हत्याकांड और अडाणी मामले सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा गैरसैंण चलो अभियान के चम्पावत प्रभारी डॉ० गणेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को ‘गैरसैंण चलो’ का आह्वान करते हुए एक मीटिंग के दौरान कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो रही है । युवा, महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, बेरोजगार संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इसलिए सरकार को जगाने के लिए बजट सत्र के पहले ही दिन प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा घेराव करेगी। इसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ ही सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार से जुड़े मुख्य रूप से पेपर लीक भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, महिला सुरक्षा, बेरोजगार संगठन पर लाठी चार्ज सहित केंद्र सरकार से जुड़े अडाणी मामला, महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी। साथ ही पार्टी विधायक सदन में भी सरकार को जोरदार तरीके से घेरेंगे। डॉ ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देने के नाम भी छलावा किया है। तीन साल बीतने के बावजूद गैरसैंण में राजधानी का काम शुरू नहीं हो पाया है। सिर्फ सांकेतिक रूप से बीच में सत्र आयोजित कर दिया जाता है। इसके खिलाफ भी कांग्रेस जोरदार आवाज उठाएगी। लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत इसे सफल बनाने के लिए लगे हैं । यह बात बनबसा, टनकपुर मे काफी दिनों से मुलाकात करने के बाद कहीं । अवसर पर श्रीमंतगुप्ता नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी टनकपुर, करण सिंह ,ईश्वरी प्रसाद, गिरीश जोशी ,मनोज सक्सेना, विमला सजवाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष बनबसा गजेंद्र सामंत, अनिल चंद ,दीपक पाठक, शमशेर चंद सहित दर्जनों कांग्रेसी अनुपस्थित इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119