ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इको क्लब और एनएसएस इकाई ने संयुक्त रूप से चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें

भीमताल,। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के इको क्लब और एनएसएस इकाई ने संयुक्त रूप से सत्ताल झील के आसपास स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और झील के आसपास के क्षेत्रों से 15 बड़ी बोरी कचरा इकट्ठा किया गया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कैम्पस निदेशक ने इस पहल की प्रशंसा की और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल कैम्पस की स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।

डॉ. फारहा खान, इको क्लब समन्वयक, ने इस अभियान का समन्वय किया और इसकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत पूर्व फौजी ने पत्नी और बेटा को दराती से वार कर किया घायल -परिवार को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थायित्व को बढ़ावा देना है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के इको क्लब और एनएसएस इकाई ने मिलकर यह अभियान चलाया और इसकी सफलता के लिए काम किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119