फर्जी डिग्री रैकेट मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 16 ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ जोन टीम ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े फर्जी डिग्री रैकेट मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने इस मामले में कुल 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है, जिनमें यूनिवर्सिटी का मुख्य परिसर और उन्नाव स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।
यह मामला लंबे समय से जांच एजेंसियों की निगरानी में था, क्योंकि इस रैकेट से हजारों छात्रों के भविष्य पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले का मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा फिलहाल जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि वह राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है, जहां उसे करीब 2.18 लाख वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहा था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, विजेंद्र सिंह और उसके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने मोनाड यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्रियों का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था, जिसमें कई राज्यों के छात्र शामिल हो सकते हैं।
ईडी की छापेमारी में शामिल 16 ठिकानों में हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी, उन्नाव का सरस्वती मेडिकल कॉलेज, और मुख्य आरोपी व अन्य संबंधित व्यक्तियों के कई आवासीय व व्यावसायिक पते शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान ईडी की टीमों ने यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड, एडमिशन दस्तावेज, फीस ट्रांजेक्शन, डिजिटल डेटा और अन्य अहम दस्तावेजों की गहन जांच की।
इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और कई पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। अब ईडी इस पूरे नेटवर्क की मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध फंडिंग के एंगल से जांच कर रही है।
जांच एजेंसियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
वीरशिवा स्कूल चौखुटिया मासी में स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई
साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर नौ लाख 58 हजार तीन सौ अस्सी रुपये ठगे
ओडिशा की युवती हत्याकांड मामला: आरोपी अमित जेल भेजा, सुमित अब भी फरार