डकैती की योजना बनाते आठ गिरफ्तार, -आलानकब, तमंचा और चाकू बरामद
पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आलानकब समेत तमंचा और चाकू भी बरामद हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की तड़के सितारगंज के शक्तिफार्म चौकी व सिडकुल चौकी पुलिस की ओर से जेलकैम्प पुराने प्राइमरी स्कूल के पास लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे आठ आरोपियों को आलानकब और तमंचा और चाकुओं के साथ धर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में गुरुग्राम शक्तिफार्म नंबर दो निवासी राज मिर्धा के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, देवाशीष विश्वास, आकाश मण्डल, दीपक विश्वास, रतनफार्म नंबर एक निर्मलनगर गांव के गोकुल विश्वास के कब्जे से चाकू बरामद हुए। जबकि गुरुग्राम शक्तिफार्म नंबर दो निवासी सुमन सरकार व शुभम सिकदार के कब्जे से आलानकब सरिया एवं टैगोरनगर नंबर चार शक्तिफार्म निवासी संजीत के कब्जे से सरिया, टॉर्च आदि आलानकब बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा कायम किया है। शुक्रवार को सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com