जागेश्वर धाम में 6 दिसंबर को पुजारी प्रतिनिधि का चुनाव
अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पुजारियों के प्रतिनिधि के चुनाव की तिथि तय हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को मंदिर परिसर में मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। पुजारी प्रतिनिधि का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है और निर्धारित अवधि पूरी होने पर यह चुनाव पुनः कराया जाता है।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के तहत संपन्न होगी। मतदान और मतगणना प्रशासन की निगरानी में कराई जाएगी, ताकि संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रहे।
मंदिर प्रबंधन से जुड़े सौ से अधिक पात्र पुजारी इस बार मतदान करेंगे। मतदाता सूची अपडेट कर दी गई है, जबकि उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और धाम परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। चुनाव को लेकर पुजारियों में उत्सुकता बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दुःखद खबर -श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, कई घायल