तेज आंधी के चलते कार में गिरा विद्युत पोल -कार क्षतिग्रस्त

लालकुआं क्षेत्र में देर शाम को आई तेज आंधी के चलते वार्ड नंबर 1 अंबेडकर पार्क में विद्युत विभाग का सीमेंट का पोल तेज हवा के झोंके से भरभराकर एक कार के ऊपर गिर गया, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।
सोमवार की शाम को अचानक तेज बारिश के साथ आई आंधी में नगर से लगी श्रमिक बस्तियों में कई झोपड़ियों की छतें उड़ गई, तथा यहां वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क के सामने स्थित विद्युत विभाग का सीमेंट पोल एक कार के ऊपर गिर गया। सौभाग्य से उस समय उक्त मुख्य मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था जिसके चलते जनहानि होने से बच गई। जिससे कार का शीशा टूट गया तथा कार क्षतिग्रस्त हो गई। बरसात रुकने के बाद पहुंचे विद्युत कर्मियों एवं नगर पंचायत के लाइनमैन ने बमुश्किल उक्त पोल को किनारे किया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com