हाथियों ने हल्दूचौड़ आटाचक्की का शटर तोड़कर जमकर उत्पात मचाया
हल्दूचौड़। तराई केंद्रीय और तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली जानवरों ने पिछले कई दिनों से हल्द्वानी रेंज से सटे गंगापुर कबड्वाल, इंद्रपुर, हरिपुर भानदेव, राधानगर, हरिपुर बच्ची, बच्ची नवाड़ के अलावा गौला परिक्षेत्र के परमा देवरामपुर सहित दर्जनों गांवों में किसानों की तमाम एकड़ में खड़ी फसल गेहूं, सरसों और गन्ने की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी है। जिससे किसानों की मुसीबत बढ़ती नजर अर रही है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। बीती रात बेखौफ हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड़ गौला गेट में केवलानंद खोलिया की आटाचक्की का शटर तोड़कर जमकर उत्पात मचाया।
हाथियों के शटर तोडऩे की आवाज पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दुकान स्वामी को दी। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद भी हाथी टस से मस नहीं हुए। जिसके उपरांत पटाखे जलाने के बाद बड़ी मुश्किल से हाथियों को भगाया गया। गनीमत रही की दुकान में उस समय कोई नहीं था नहीं तो जान माल का खतरा हो सकता था। वहीं वन विभाग की सोलर फेंसिंग भी बेअसर साबित हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और प्रभावित किसानों को उनकी क्षति का अविलंब मुआवजा दिए जाने की मांग की है। फोटो। हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात को देखते ग्रामीण।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
धागा कंपनी में बोनस नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा
दिनेशपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान -पारिवारिक विवाद बताया जा रहा कारण
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की NSS टीम ने वृद्धाश्रम में मनाया दीपावली उत्सव