दिल्ली : दो स्कूलों और दो जिला अदालतों को बम धमाके की ईमेल धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

खबर शेयर करें

दिल्ली में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो नामी स्कूलों और दो जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इन ईमेल में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सक्रिय हो गए। हालांकि सभी जगहों की गहन तलाशी में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे ईमेल द्वारका स्थित एक पब्लिक स्कूल और प्रशांत विहार स्थित दूसरे स्कूल को भेजे गए थे। इसी ईमेल में साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट परिसर को भी निशाना बनाए जाने का जिक्र था। सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्पा सेंटर में 12 वर्षीय बालक से कराया जा रहा था श्रम, संचालिका पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार दोनों स्कूलों में व्यापक जांच के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसी तरह साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई और एरिया डोमिनेशन कर दोनों जगहों की तलाशी ली, लेकिन वहां भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता में लापरवाही पर नाराज, उठाई झाड़ू -कठोर कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि धमकी भरा ईमेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी लोकेशन सुरक्षित घोषित कर दिए गए हैं। वहीं साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि धमकी वास्तविक थी या किसी की शरारत।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119