ऊर्जा निगम ने गौलापार मे चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने पूर्वी खेड़ा गौलापार मे चार लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है। एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि विभागीय विजिलेंस की टीम ने बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए गौलापार क्षेत्र मे अभियान चलाया। इस दौरान पूर्वी खेड़ा मे चार घरों मे कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते पाया गया। विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस मे एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान चलाकर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
39 बिजली कनेक्शन काटकर 51.3 लाख का बकाया वसूला
ऊर्जा निगम का बिल की बकाया वसूली के लिए अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीण और शहरी डिवीजन में अभियान चलाकर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 39 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। वहीं, 51.3 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। नगर वितरण खंड के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि रविवार को कैंप के दौरान 18 बिजली कनेक्शन काटकर 14.30 लाख रुपये की बकाया वसूली की गई। उधर, अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 37 लाख रुपये बकाया की वसूली कर 21 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com