समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन
द्वाराहाट। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसी द्वाराहाट में दिव्यांग बच्चों हेतु वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उप शिक्षा अधिकारी डी एल आर्य ने दिव्यांगता पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा विकासखंड की ओर से दिव्यांग बच्चों को हर संभव सहयोग देने की बात कही।
उन्होंने कुछ ऐसे लोगों के उदाहरण देते हुए बताया जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी शिखर को छुआ सहायक खंड विकास अधिकारी श्री धन राम ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे विभिन्न प्रकार की पेंशन दिव्यांग छात्रवृत्ति तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी स्वयंसेवी संस्था मां नंदी देवी सेवा समिति की कार्यकत्री मनीषा ने अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की जानकारी दी कार्यशाला को दीपिका वर्मा, दीपेश उपाध्याय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष पुष्कर सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यशाला में बच्चों को कुछ गतिविधियां तथा कुछ खेल आदि कराए गए अंत में कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम गुप्ता ने किया इस अवसर पर अंजू साह, ए एन लाल , संजय मठपाल, जगदीश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।अभिभावकों में मनोज अधिकारी प्रेमा देवी चंद्रा देवी दीपा अधिकारी गीता राणा दीपा देवी आदि उपस्थित रहे। अभिभावकों ने इस तरह के दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर एक विद्यालय की आवश्यकता बताई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com