अधिवर्षता पूरी होने के बाद भी क्रय-विक्रय समिति में कर रहे थे नौकरी, सेवाएं समाप्त करने के आदेश
अधिवर्षता पूरी होने के बाद भी क्रय-विक्रय समिति टनकपुर में नौकरी कर रहे मनोहर दत्त सती की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। उपनिबंधक सहकारी समितियां कुमाऊं मंडल ने विभागीय जांच आख्या के बाद सती को सचिव पद से हटाने के साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से लिए गए वेतन भत्तों की वसूली कराने के आदेश जिला सहायक निबंधक चंपावत को दिए हैं।
लोहाघाट निवासी दीपक बोहरा ने समिति में अनियमितता होने से संबंधित नौ बिदुओं का शिकायती पत्र उप निबंधक सहकारी समितियां को दिया था। इसमें दो सदस्यीय जांच कमेटी ने सती को अधिवर्षता उम्र पूरी करने के बावजूद सचिव पद पर बने रहते पाया। उनकी सेवानिवृत्ति की सीमा 30 सिंतबर 2022 को पूरी हो गई थी, जांच टीम ने पाया कि संचालक मंडल ने सती का सेवा विस्तार 65 वर्ष कर दिया, लेकिन सक्षम स्तर से विभागीय अनुमोदन नहीं लिया। सती ने समिति से सायलेज ब्रिकी को निर्धारित दरों से अधिक कीमतों में बेचने के अलावा ग्राहकों को ब्रिकी की रसीद उपलब्ध नहीं कराने में भी अनियमितता पाई गई। जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com