हर नागरिक को तय समय में मिले सेवा का अधिकार, हीला-हवाली असहनीय : डीएम अंशुल
अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि “सेवा का अधिकार” शासन की मूल भावना है, और हर नागरिक को निर्धारित समय सीमा के भीतर पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलना उसका अधिकार है।
जिलाधिकारी सिंह जिला कार्यालय सभागार में आयोजित सेवा का अधिकार अधिनियम से संबंधित शिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं व सेवाओं से वंचित न रहे।
उन्होंने चेतावनी दी कि हीला-हवाली या टालमटोल की प्रवृत्ति किसी भी स्तर पर असहनीय है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समयबद्ध रूप से सेवा प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों में सेवा का अधिकार अधिनियम से संबंधित सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को यह जानकारी रहे कि कौन सी सेवा उन्हें कितने समय में और किस अधिकारी से प्राप्त हो सकती है।
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को उसका वैधानिक अधिकार सहज, सुलभ और पारदर्शी तरीके से मिले। इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को बताए सफलता के सूत्र
कार्यभार संभालते ही SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन -SOG और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद खुला मामला -एक आरोपी गिरफ्तार
मुखानी में व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट, दो युवक फरार