पूर्व सैनिकों को मिलेगा आर्मी में सेवा का अवसर, 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी ले सकते हैं हिस्सा

खबर शेयर करें


रानीखेत। कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों को एक बार फिर से सेवा का अवसर मिलने मिलने जा रहा है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में तीन जुलाई को पूर्व सैनिकों के लिए डीएससी की भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क के पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल कैटेगरी शेप-1 वाले पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे।

केआरसी के जीएसओ-1 प्रशिक्षण कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए 31 जुलाई 2021 से 30 2023 जून तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही क्लर्क के लिए 31 जुलाई 2018 से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे। साथ ही उनकी सेवानिवृत्त की अवधि पांच साल से अधिक न हो। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों आयु 68 साल से कम और मेडिकल कैटेगरी शेप-1 होनी भी जरूरी है। भर्ती के लिए तीन जुलाई को सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी, जबकि 11 चार जुलाई को सुबह 5.30 बजे प्रारंभिक स्क्रिनिंग एवं शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119