ग्राम पंचायत की बैठक का बहिष्कार-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। विकासखण्ड भिकियासैंण के ग्राम निरकोट में वित्त आयोग की विकास की धनराशि अनुसूचित जाति बस्ती में एक पैसै का विकास कार्य में खर्च नहीं किये जाने पर निरकोट के अनुसूचित जाति के परिवारों ने ग्राम पंचायत में होने वाली बैठकों में भाग लेने का विगत मंगलवार से बहिष्कार कर दिया है, जिसकी सूचना जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोडा़, व खण्ड विकास अधिकारी भिकियासैंण के साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निरकोट को भी सूचना दे दी गई है।
ज्ञातव्य हों कि विकास खण्ड भिकियासैंण के अन्तर्गत ग्राम निरकोट के अनुसूचित जाति बस्ती में अभी तक के ढाई साल के कार्यकाल में अनुसूचित जाति बस्ती में अभी तक एक रुपये का भी विकास कार्य नहीं किया गया है। जिससे अनुसूचित जाति के परिवार शासन- प्रशासन के अनुसूचित जाति वर्ग के अनदेखी पर काफी आहत है।
उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक अनुसूचित जाति बस्ती में वार्ड सदस्य का भी चुनाव नहीं हुआ है, इससे साबित होता है कि अनु सूचित बर्ग के साथ उसके अधिकारों का सीधे- सीधे शोषण हो रहा है। 5 सितम्बर 2021 से अनुसूचित जाति के परिवारों ने आगामी होने वाले पंचायत बैठकों में बैठने का बहिष्कार कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मदन कोहली ने आरोप लगाया है कि सन् 2008 से 2020 तक राज वित्त आयोग, क्षेत्र पंचायत निधि 13 वां वित्त आयोग एवं अन्य मद से अनुसूचित जाति बस्ती में कोई भी विकास का निर्माण कार्य नहीं किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com