अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने रिकॉर्ड समय में स्वीकृत कराई बेल पट्टी व वासुकी नाग पेयजल पंपिंग योजना –

खबर शेयर करें



बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य की प्रथम स्वीकृत सबसे बड़ी पंपिंग पेयजल योजना बनी ।
बुंगली के लोगों को अब नहीं खरीदना पड़ेगा घोड़ों से मंगाकर पानी ।
पानी मिलने से बेल पट्टी व वासुकी नाग क्षेत्र से रुकेगा पलायन ।
न्यूनतम मौजूद स्टाफ के साथ पेयजल निगम गंगोलीहाट ने दिया अनुकरणीय उदाहरण ।
विधायक मीना गंगोला का प्रयास रहा सफल ।
उत्तर उजाला ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था उक्त दोनों पंपिंग पेयजल योजना के मामले को ।

हरगोविंद रावल
जहां चाह वहां राह की कहावत को साकार किया गंगोलीहाट पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने विगत दिनों गंगोलीहाट की अति महत्वपूर्ण व दशकों पुरानी बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना व बनकोट क्षेत्र की बासुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना की स्वीकृति मिलने पर उत्तराखंड पेयजल निगम गंगोलीहाट के कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय योजना स्वीकृत समिति ( एसएल एसएससी ) द्वारा सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया । इस दौरान गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे । प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड पेयजल निगम गंगोलीहाट के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने बताया कि बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज तक स्वीकृत राज्य की सबसे बड़ी पंपिंग पेयजल योजना में सुमार हो गयी है वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा 2018-19 में उक्त योजना नाबार्ड के अंतर्गत शासन को भेजी गई थी लेकिन उक्त योजना उस समय स्वीकृत नहीं हो पाई थी और पुनः गंगोलीहाट पेयजल निगम शाखा द्वारा पेयजल योजना के प्राक्कलन का संशोधन जल जीवन मिशन के मानकों के अंतर्गत किया गया ।

अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे पेयजल निगम गंगोलीहाट

उन्होंने बताया कि काफी कम समय में विषम परिस्थितियों व कम तकनीकी स्टाफ के बावजूद जल जीवन मिशन के वांछित मानकों को पूर्ण करते हुए प्राक्कलन संशोधित कर पुनः अग्रिम कार्रवाई हेतु राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन को भेजा गया था । बताते चलें कि जहां आज पहाड़ चढ़ने को अधिकारी कर्मचारी तैयार नहीं है वही गंगोलीहाट पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे व उनके साथ मात्र तीन तकनीकी कर्मचारियों का स्टाफ के रहते उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य की अब तक की जल जीवन मिशन की सबसे बड़ी स्वीकृत बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना को बहुत कम समय में स्वीकृत कराकर जहां चाह वहां राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए इस पहाड़ी राज्य के कई अधिकारियों कर्मचारियों को एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद गंगोलीहाट पेयजल निगम मैं कई अधिकारी आए और चले गए लेकिन दशकों पूर्व बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना व बासुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना को कोई भी अधिकारी या कर्मचारी साकार रूप नहीं दे पाए आज जहां इस योजना की स्वीकृति के लिए आम लोग गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला को श्रेय दे रहे हैं तो वही गंगोलीहाट पेयजल निगम के अधिकारियों की भी लोग तहे दिल से सराहना कर रहे हैं इस बात की चर्चा गंगोलीहाट विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आजकल आम बनी हुई है । बताते चलें कि गंगोलीहाट विकासखंड के 98 राजस्व गांव वह 325 तोक तथा 46 ग्राम पंचायतों मैं पेयजल के लिए हाहाकार की खबरों को उत्तर उजाला ने कई बार प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था । इधर एक अरब की लागत से बनने वाली उक्त दोनों पंपिंग पेयजल योजनाओं की स्वीकृति से उक्त क्षेत्र की जनता का पलायन निश्चित रूप से रुकेगा वहीं उक्त क्षेत्र में काश्तकारों को फल सब्जी व खेती कर रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर उपलब्ध होंगे । बताते चलें कि बेल पट्टी के बुंगली सहित कई गांव दशकों से आम लोग घोड़ों के द्वारा पानी मंगा कर खरीद कर पीते आ रहे हैं और जानवरों तक के लिए पानी घोड़ों के द्वारा मंगाने के लिए मजबूर रहे लेकिन बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना के धरातल पर आते ही उक्त क्षेत्र के पलायन कर चुके हजारों लोग निश्चित रूप से घरों को वापस लौटना शुरू करेंगे। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने बताया कि उक्त दोनों पंपिंग पेयजल योजनाओं का लाभ आम लोगों को 2052 तक मिलेगा । बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना टिमटा के पास रामगंगा नदी से बनेगी तो वही वासुकी नाग पंपिंग पेयजल योजना सरयू नदी शेरघाट से बनेगी । वही बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने बताया कि पोखरी भेरंग पेयजल पंपिंग योजना का स्टीमेट लगभग 41 करोड का शासन को पुनः भेज दिया गया है उक्त योजना रामगंगा नदी के बोयल गांव के पास से बनेगी जिससे भेरंग पट्टी के 40 राजस्व गांव लाभान्वित होंगे और 14 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा पांडे ने बताया कि उक्त योजना भी जल्दी ही स्वीकृत होगी । इधर अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडे ने कहा कि बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना व बासुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना के टेंडर अति शीघ्र डाले जाएंगे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119