दौलिया, हल्दूचौड़ में नेत्र जांच शिविर कल
🚩 सेवा ही संकल्प | संकल्प से शिखर तक ♥️
🙏 कृपया इसे व्यक्तिगत निमंत्रण समझें 🙏
आप सभी क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि माधवी फाउंडेशन द्वारा प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के संयुक्त सहयोग से 70वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 👁️ का आयोजन हमारी ग्राम पंचायत — दौलिया, हल्दूचौड़ में किया जा रहा है।
📆 तिथि: 05 अगस्त 2025, मंगलवार
🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: मंगल बाजार (दौलिया हल्दूचौड़) के बगल में कार्यालय माधवी फाउंडेशन में।
🔍 शिविर की विशेषताएँ:
- निःशुल्क नेत्र परीक्षण सभी आयु वर्गों हेतु
- आधुनिक फेको विधि से बिना चीरा, बिना टांके, बिना दर्द के
मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना (पर्दा) के ऑपरेशन (आयुष्मान कार्ड धारकों हेतु पूर्णतः निःशुल्क) - विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श एवं निशुल्क दवाएं।
- मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए लाने व ले जाने की व्यवस्था ,ऑपरेशन के दौरान खाने व अन्य व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी।
👨⚕️ नेत्र विशेषज्ञ टीम:
Dr. Ankit Gupta — Premium Cataract Surgeon (DNB Ophthalmology, FICO UK)
Dr. Parul Pathak — Retina & UVEA Specialist (MBBS, MS, RVRS)
📌 ऑपरेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- लिंक किया गया मोबाइल नंबर
🛁 ऑपरेशन वाले मरीज कृपया स्नान कर के आएं।
🚐 मोतियाबिंद पीड़ितों को लाने-ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था
🏡 ऑपरेशन उपरांत उन्हें कैम्प स्थल तक वापस पहुँचाया जाएगा।
🙏 आप सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें, स्वयं आएं और ज़रूरतमंदों को भी लेकर आएं।
💠 सौजन्य से:
पीयूष जोशी
अध्यक्ष, माधवी फाउंडेशन
📞 8909039409
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार