दौलिया, हल्दूचौड़ में नेत्र जांच शिविर कल

🚩 सेवा ही संकल्प | संकल्प से शिखर तक ♥️
🙏 कृपया इसे व्यक्तिगत निमंत्रण समझें 🙏
आप सभी क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि माधवी फाउंडेशन द्वारा प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के संयुक्त सहयोग से 70वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 👁️ का आयोजन हमारी ग्राम पंचायत — दौलिया, हल्दूचौड़ में किया जा रहा है।
📆 तिथि: 05 अगस्त 2025, मंगलवार
🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: मंगल बाजार (दौलिया हल्दूचौड़) के बगल में कार्यालय माधवी फाउंडेशन में।
🔍 शिविर की विशेषताएँ:
- निःशुल्क नेत्र परीक्षण सभी आयु वर्गों हेतु
- आधुनिक फेको विधि से बिना चीरा, बिना टांके, बिना दर्द के
मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना (पर्दा) के ऑपरेशन (आयुष्मान कार्ड धारकों हेतु पूर्णतः निःशुल्क) - विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श एवं निशुल्क दवाएं।
- मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए लाने व ले जाने की व्यवस्था ,ऑपरेशन के दौरान खाने व अन्य व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी।
👨⚕️ नेत्र विशेषज्ञ टीम:
Dr. Ankit Gupta — Premium Cataract Surgeon (DNB Ophthalmology, FICO UK)
Dr. Parul Pathak — Retina & UVEA Specialist (MBBS, MS, RVRS)
📌 ऑपरेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- लिंक किया गया मोबाइल नंबर
🛁 ऑपरेशन वाले मरीज कृपया स्नान कर के आएं।
🚐 मोतियाबिंद पीड़ितों को लाने-ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था
🏡 ऑपरेशन उपरांत उन्हें कैम्प स्थल तक वापस पहुँचाया जाएगा।
🙏 आप सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें, स्वयं आएं और ज़रूरतमंदों को भी लेकर आएं।
💠 सौजन्य से:
पीयूष जोशी
अध्यक्ष, माधवी फाउंडेशन
📞 8909039409
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com