फर्जी प्रमाण पत्र बना जबरन करा दिया युवक की शादी का पंजीकरण


काशीपुर। बाइक मैकेनिक चाचा को पंडित दिखा युवक की शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर पंजीकरण कराने के मामले में ठाकुरद्वारा के एक परिवार के पांच लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। कुंडा थाना के ग्राम लालपुर निवासी सचिन कुमार ने अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया 08 अप्रैल 2024 को वह अपने घर से बाजपुर रोड स्थित एक कॉलेज जा रहा था। मुरादाबाद रोड, आकांक्षा मार्बल के पास मोहल्ला फतेहउल्ला गंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी प्रिंसी, उसके पिता राजेंद्र सिंह, अजय, अक्षय पुत्र राजेंद्र सिंह व वार्ड नं. एक ठाकुरद्वारा निवासी शशिबाला आए और दवाब बनाकर जबरन अपने साथ ठाकुरद्वारा ले गए। जहां प्रिंसी का उसके साथ फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनाकर विवाह पंजीकरण अधिकारी के यहां पंजीकरण करा लिया।
सूचना अधिकार के तहत शादी का पंजीकरण कराते समय लगे सभी दस्तावेज व प्रमाण पत्र मांगे गए। तब पता चला कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके बाइक मैकेनिक चाचा सुरेंद्र सिंह को पंडित बना उनके फोटो लगा शादी का झूठा प्रमाण पत्र बनाया है। इसी आधार पर शादी का पंजीकरण करा लिया। पुलिस से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में सुनवाई के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की अदालत ने काशीपुर कोतवाल को मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com