नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री सील, छह गिरफ्तार, दो करोड़ का 100 टन माल बरामद

Ad
खबर शेयर करें

नोएडा। पुलिस की सीआरटी (क्राइम रिस्पांस टीम) और सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपए कीमत की 100 टन नकली तंबाकू जब्त की है। इसके साथ ही 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।


गैंग आलू सप्लाई की आड़ में नकली तंबाकू को दिल्ली से कर्नाटक तक तीन गुना दाम पर बेचा करता था। तंबाकू की 138 बोरियों के साथ इसे सप्लाई करने वाला ट्रक और एस्कॉर्ट करने वाली एक कार बरामद की गई है। इसकी फैक्ट्री दिल्ली के वजीराबाद में थी, जिसे सील किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं के शराब कारोबारी से 70 लाख रुपये लूटने के मामले में वांछित महिला आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार


पुलिस के मुताबिक नकली तंबाकू की तस्करी करने वाले गिरोह का एक ट्रक और एक कार जब्त करने के साथ छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज सरोज, रमेश भट्टी (ट्रक चालक), सैय्यद जबी उल्ला, परम, शिवम जायसवाल और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इस तारीख से होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत, अलर्ट पर सरकार, एडवाइजरी की गई जारी


गैंग नकली तंबाकू को विकास उर्फ चाचा से खरीदकर तीन गुना दाम में ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते थे, जहां पर तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। गैंग के सदस्य केरल और कर्नाटक में फेमस हंस छाप तंबाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग को बनाते थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119