जान से मारने की धमकी के बाद परिवार ने छोड़ा घर -आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। चुनावी रंजिश के चलते भदईपुरा क्षेत्र में एक परिवारीजन के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार भय के चलते क्षेत्र छोड़ने को मजबूर हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भदईपुरा निवासी जयपाल पुत्र अनोखे लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सिडकुल स्थित शिव भोले बाबा ट्रांसपोर्ट कंपनी से कारोबार करते हैं। 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी धर्मवती और साले वीरपाल के साथ एक बीमार रिश्तेदार का हाल पूछकर घर लौट रहे थे। वह बंगाली मंदिर भदईपुरा के मोड़ पर पहुंचे, यहां पहले से घात लगाए बैठे आशीष यादव, अभिषेक यादव, रबिषेक यादव पुत्रगण दान बहादुर यादव व उनके 5-6 अन्य साथियों ने उनकी कार रुकवा ली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पंतनगर में युवती ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

आरोप है कि इन लोगों ने कार की चाबी निकाल ली और जयपाल को गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई जयपाल की पत्नी और साले के साथ भी मारपीट की। जब पीड़ित परिवार थाने शिकायत करने जाने लगा तो आरोपियों ने तमंचा व अन्य हथियार दिखाकर धमकाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार अब भदईपुरा चुके हैं, क्योंकि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और आए दिन क्षेत्र में मारपीट व उपद्रव करते हैं। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119