परिवार के साथ दिल्ली से भीमताल पहुंचे सैलानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भीमताल। दिल्ली से भीमताल घूमने आए एक सैलानी की अज्ञात कारणों से होटल के कमरे में मौत हो गयी। पर्यटक यहां अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ आए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कंसल उम्र 40 वर्ष पुत्र अनिल कुमार निवासी गोरख पार्क नियर नवदुर्गा मंदिर नई दिल्ली अपनी पत्नी बबली कंसल और दो बच्चों के साथ दिल्ली से भीमताल आया हुआ था, जो परिवार सहित भीमताल पैराडाइज होटल में रुके थे।
उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात 12 उनका पति टीवी देख रहा था, उसको घबराहट हुई तो वह बरामदे में चला गया। पत्नी ने सुबह 3:30 बजे देखा तो वह मृत मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। एसआई अरुण राणा ने बताया अज्ञात कारणों के चलते मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com