किसान ने दो दिसंबर को परिवार संग आत्मदाह की चेतावनी दी
काशीपुर। ढकिया नंबर एक गांव निवासी किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर दो दिसंबर को परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। किसान ने पूर्व में भी 16 नवंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी थी, इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने खेत में ही चौपाल लगाकर दोनों पक्षों को तलब कर निस्तारण का आश्वासन दिया था। ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी राजकुमार गिरी ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि चकबंदी विभाग की ओर से बंद किए गए नाले को खुलवाने और जमीन नापने को लेकर मुकदमा लड़ते हुए उसे 7-8 साल हो गए हैं। समस्या का निस्तारण नहीं होने और आर्थिक तंगी के चलते उसके भाई की भी मृत्यु हो चुकी है। वह एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर भी बैठ चुके हैं।
कहा कि 16 नवंबर को उन्होंने परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने उसकी जमीन पर पिलर लगाकर इतिश्री कर ली, लेकिन समस्या अब भी बरकरार है। कहा कि प्रशासन ने दिखावे के लिए उनकी जमीन पर नाला खोद दिया, लेकिन निकासी नहीं कराई और न ही सड़क बनवाई। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं होने पर दो दिसंबर को परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com