किसानों को ई-नाम पोर्टल की दी जानकारी

खबर शेयर करें

गदरपुर। ग्राम कोपा कृपाली ब्लॉक गदरपुर में एक अक्टूबर से चल रहे कृषि विपणन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें किसानों की प्रमुख समस्याओं एवं उनकी आय को दोगुना करने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। वन नेशन वन मार्केट, ई-नाम आदि के बारे में उन्हें समय पर धन की उपलब्धता हेतु केसीसी के माध्यम से ऋण की व्यवस्था, स्टोरेज, फूड क्वालिटी, ग्रेडिंग, ऑर्गेनिक खेती आदि की जानकारी दी गई।

श्री रामचन्द्र मिशन समिति के डा. एलपी यादव ने ई-नाम की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से व्यापारी और खरीददार सीधे किसानों से संपर्क कर सकते हैं और किसानों के सामान को सीधा खरीद सकते हैं। कार्यक्रम में समिति के डा. राजेश कुमार, डा. राजवर्धन ने किसानों को कई जानकारियां उपलब्ध कराई। इस दौरान क्षेत्र के महिला किसानों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अलग अलग क्षेत्रों से महिला व युवती लापता -गुमशुदगी दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119