राजस्व गूल में फैक्ट्री का गंदा पानी डालने का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। मोतीनगर स्थित एक खडिय़ा फैक्ट्री द्वारा ग्राम पंचायत की राजस्व गूल में फैक्ट्री के गटर का पानी डाला जा रहा है। जिससे ग्रामीण आक्रोषित हैं।  बताते चलें कि ग्राम सूपी भगवानपुर में सिंचाई के लिए जो पानी आता है, वह मोतीनगर के कूलावा नंबर-29 से सिंचाई गूल में आता है। लेकिन एक खडिय़ा फैक्ट्री ने उस सिंचाई नहर में अपनी फैक्ट्री के पूरे गंदे पानी की निकासी उस गूल में की है। कई समय से ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी ने खडिय़ा फैक्ट्री को सूचना दी कि फैक्ट्री का गंदा पानी गूल में ना डाला जाए, लेकिन फैक्ट्री मालिक सुनने को राजी नहीं है।

ग्रामीणों ने जब खडिय़ा फैक्ट्री के गेट पर सांकेतिक धरना दिया तो मौके में ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी पहुंचे, उन्होंने फैक्ट्री मालिक को फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो पाई। ग्राम प्रधान ने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर उक्त खडिय़ा फैक्ट्री मालिक इस गंदे नाले को बंद नहीं करेंगे तो बहुत जल्दी फैक्ट्री के गेट पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान कृषक कान्ति बल्लभ कबड्वाल, गिरीश चंद्र कबड्वाल, राजेंद्र कबड्वाल, सौरव कबड्वाल, गौरव कबड्वाल, उमेश बृजवासी, प्रेम प्रकाश बृजवासी, जितेंद्र जोशी, ख्याली दत्त कांडपाल, गिरीश तिवारी के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119